पटना। सांस्कृतिक संस्था लोक पंच द्वारा आज दिनांक 28 अक्टूबर, 2024 को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, गांधी मैदान के प्रांगण में प्रातः 10.30 बजे से नाटक “साइबर क्राइम” का मंचन किया गया।
नाटक का कथासार इस प्रकार है :-
नाटक पति-पत्नी की नोक- झोंक से शुरू होता है। इस दौरान एक फोन आता है और ओटीपी माँगा जाता है। पत्नी उसे ओटीपी देने लगती है तो पति मना करता है, पर पत्नी ओटीपी दे देती है और बाद में बताती है कि मुझे मालूम है कि वह मेरे साथ फ्रॉड कर रहा था, पर मैंने उसे गलत ओटीपी दे दिया। मुझे मालूम है ओटीपी शेयर करने से नुकसान होता है। हम गांव से आए हैं इसका मतलब यह नहीं कि हम बेवकूफ है।
अगले दृश्य में एक व्यक्ति अपने मित्र से बकाया पैसे मांगता है, और इसी बातचीत के दौरान पता चलता है कि मित्र का फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर रखा है और वह उसके मित्रों से पैसा मांग रहा है।
ऐसी फेक और फ्रॉड साइबर क्राइम करने वाले से सावधान रहने की बात बताई जाती है। अगले दृश्य में अनजान और फ्रॉड लिंक पर क्लिक करने का क्या परिणाम होता है, यह दिखाया गया है। नाटक में गायक मोहम्मद रफी के गाए हुए गीत (बार-बार के तोहरे कमईयया चोरवा ना ले जाए, जगत रहा भैया तू सोए मत जाइए) को रखा गया है जिसके माध्यम से जालसाज़ और साइबर अपराधियों से अपने धन को बचाने की बात कही जाती है। इसके अलावा और कई गीतों का नाटक में इस्तेमाल किया गया है।
नाटक का पात्र परिचय,
मंच पर
रजनीश पांडे, अभिषेक राज, सहर्ष शुभम, अरबिंद कुमार, दीपा दीक्षित, सोनल कुमारी, अयोध्या गोप एवं मनीष महिवाल।
मंच परे
नाल : अयोध्या गोप
खंजरी : अरविंद कुमार
प्रस्तुति नियंत्रक : राम प्रवेश
लेखक-निर्देशक : मनीष महिवाल
प्रस्तुति : लोक पंच
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.