Header Ads Widget

भारती शिक्षा समिति बिहार एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के तत्वावधान में आयोजित 35 वां प्रांतीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह जे एस ए ग्राउंड में हुआ शुरू



भारती शिक्षा समिति बिहार एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के तत्वावधान में आयोजित 35 वां प्रांतीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह जे एस ए ग्राउंड में शुरू हुई जिसमें शॉर्ट पुट (गोला फेंक) प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर पंडारक की कक्षा अष्टम की बहन प्रतिज्ञा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रधानाचार्य श्री रितुराज जी ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी साथ ही संरक्षक आचार्य श्री दीपक कुमार,खेल प्रमुख जवाहर लाल जी सह प्रमुख माला जी को भी बधाई दिया , और कहा की बहन प्रतिज्ञा ने अपने माता पिता,विद्यालय सहित अपने गांव का भी नाम रोशन किया।