Header Ads Widget

नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय में बीडीसी की बैठक हुई आयोजित



सासाराम | जिला ब्यूरो

सासाराम के नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में बीडीसी की बैठक आयोजित की गई। बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी और सीओ अंचला कुमारी की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख योगेश कुमार ने की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा आवास, राशन-किरासन, सिंचाई ओडीएफ, मनरेगा, बिजली और जमीनी सर्वे इत्यादि योजनाओं व समस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाए गये। 

सभी मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद योजनाओं के अधूरे कार्य को जल्द पूरा करने और समस्याओं के अविलंब निवारण हेतु लोगों के बीच सहमति बनी। वहीं प्रमुख ने बताया कि बैठक में उठाए गये मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब दिया। मौके पर पीओ मनरेगा रामाकांत दूबे, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, विद्युत जेई पंकज कुमार शर्मा, उपप्रमुख संतोष कुमार, बीडीसी सदस्य सरोज देवी, सुनिल कुमार, नागेंद्र गुप्ता, साहिद अंसारी, मुंशी प्रसाद, अलबेला पासवान, मुखिया शशि कुमार, टिंकू सिंह, अफसाना खातून, कृष्ण कुमार, निशु देवी, वकील कुमार और बादशाह तिवारी इत्यादि उपस्थित थे।