सासाराम | जिला ब्यूरो
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में बिजली बिल सुधार, जले व खराब मीटर को बदलवाने, बिजली बिल जमा कराने व बिजली संबंधित अन्य शिकायतों के निवारण और आवेदन प्राप्त करने को लेकर विद्युत अवर प्रशाखा द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। विद्युत जेई पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में आयोजित शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी गईं। और उनसे आवेदन प्राप्त किये गये। जेई ने बताया कि दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतों संबंधी आवेदन दिये हैं।
उन्होंने बताया कि पांच लोगों की समस्या का निवारण शिविर में ही कर दिया गया। जबकि शेष आवेदनों के आलोक में विद्युत मीटर, मीटर की रीडंग इत्यादि की जांच करके एक सप्ताह के भीतर इनकी समस्याओं का भी निवारण कर दिया जाएगा। शिविर में विभागीय सुपर्वाइजर धनंजय कुमार और लाइनमैन रवींद्र कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.