पटना। 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अभियंता भवन परिसर में आज दिनांक-15.08.2024 को 11.00 बजे दिन में ई0 राकेश कुमार, महासचिव द्वारा ध्वजारोहन किया गया।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
उक्त अवसर पर संघ के अध्यक्ष, ई0 दया शंकर प्रसाद, उपाध्यक्ष ई0 अंजनी कुमार, ई0 सुनिल कुमार, ई0 विनोद चौधरी, सचिव के साथ-साथ पूर्व महासचिव ई0 राजेश्वर मिश्रा, ई0 सुरेश शर्मा पूर्व अध्यक्ष, ई0 अजय कुमार सिन्हा, ई0 जनार्दन सिंह कश्यप, वरीय सदस्य ई0 बलिस्टर सिंह, ई0 हीरा नन्द झा, ई0 विश्वनाथ चौधरी, ई० आरती सिन्हा, अभियंता प्रमुख ई0 सुधांशु शेखर राय, ई0 नलिन कुमार सिंहा कार्यकारिणी सदस्य ई० दिव्या स्वर्णिम, ई०वन्दना कुमारी, ई० वैष्णवी मिश्रा, ई० ज्योत्सना, ई० गौतम, ई० गौसन कुमार, ई० वृजेश नंदन पंडित, ई० अंजु कुशवाहा, ई० राकेश कुमार सहित सैकड़ो अभियंताओं ने भाग लिया।
(ई0 राकेष कुमार)
महासचिव