जिला संवाददाता | सासाराम
नगर स्थित पीएचसी सह रेफरल अस्पताल के प्रांगण में शनिवार को बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी फाइलेरिया उंमूलन अभियान (एमडीए) का शुभारंभ फीता काटकर एवं दवा खाकर किया। प्रखंड प्रमुख योगेश कुमार ने भी फाइलेरिया उंमूलन की दवा खाई। वहीं लोगों ने संदेश दिया कि सभी को एमडीए उंमूलन की दवा अनिवार्य रूप से खानी चाहिए। ताकि इस रोग पर पूरी तरह नियंत्रण किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि यह अभियान दस से चौबीस अगस्त तक चलेगा। जिसके तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दो वर्ष से ऊपर के लोगों को उनकी उम्र और लंबाई के अनुसार दवा खिलाएंगी। खिलाई जाने वाली दवाओं में आइवरमेटिन, डीईसी और अल्बेंडाजोल समेत तीन प्रकार की हैं। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार और बीसीएम शकील अहमद इत्यादि उपस्थित थे।