जिला संवाददाता | सासाराम
नासरीगंज नगर पंचायत में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब सफाईकार्मियों ने पीएफ के मुद्दे को लेकर अचानक हड़ताल की घोषणा कर दी। सूचना पाकर ईओ विकास कुमार ने तत्काल सभी कर्मियों को बातचीत के लिए कार्यालय परिसर में बुलाया। और इनकी समस्याएं सुनीं। तत्पश्चात ईओ ने इनकी समस्याओं के निदान के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल का आह्वान वापस लिया। और दोपहर से पहले अपनी-अपनी ड्यूटी पर लग गये।
कार्यालय सूत्रों के अनुसार कुछ सफाई कर्मियों की पीएफ की समस्या थी। वहीं दो-तीन कर्मियों का बैंक खाता उपलब्ध नहीं रहने के चलते पीएफ की राशि स्थानांतरित नहीं हो पा रही थी। ईओ ने सफाईकार्मियों से ऐसे लोगों की सूची उपलब्ध कराने को कहा जिनका खाता नहीं है या फिर जिनके खाते में पीएफ की राशि स्थानांतरित नहीं हो पा रही है। मौके पर सफाई कर्मी विश्वकर्मा राम, लालबाबू राम, राज कुमार, अशोक राम, विनोद राम और चंदन कुमार इत्यादि उपस्थित थे।