Header Ads Widget

बिहार-यूपी जलाने की मंशा सफल नहीं होने दी जाएगी, देश मजबूत हाथों में -सम्राट चौधरी



  • बिहार-यूपी जलाने की मंशा सफल नहीं होने दी जाएगी, देश मजबूत हाथों में -सम्राट चौधरी 
  • ममता बनर्जी, सलमान खुर्शीद के बयान देशविरोधी साजिश का हिस्सा  - सम्राट चौधरी 

पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार, असम, उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक को हिंसा की आग में जलाने की धमकी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत को बांग्लादेश बनाने का देशद्रोही एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। 

उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक से लेकर वीर कुंवर सिंह तक शूरवीरों की धरती बिहार को कोई अहंकारी मुख्यमंत्री धमका नहीं सकता। राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून का राज कायम है। 

श्री चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी का शर्मनाक बयान कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद और मणिशंकर अय्यर के बयानों के आगे की कड़ी है, जिससे साफ है कि इंडी गठबंधन के तार देश -विरोधी ताकतों से जुड़े हैं। 

डिप्टी सीएम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजबूत नेतृत्व रहते भारत में बांग्लादेश जैसी राजनीतिक अस्थिरता फैलाने और साम्प्रदायिक हिंसा की आग में देश को जलाने की मंशा कभी सफल नहीं होगी।