Header Ads Widget

मंत्री जमा खान ने तेजस्वी और लालू पर बड़ा हमला किया लालू फैमिली प्राइवेट कंपनी बनाकर बिहार को लूटना चाहता है।




पटना। जनता दल यूनाइटेड में कल अल्पसंख्यक समाज के नेताओं के साथ हुई बैठक पर बिहार सरकार के मंत्री जमा खान नें कहा कि नीतीश कुमार ने हर समाज हर वर्ग को बराबर लेकर चला है।

बिहार में विकास नीतीश कुमार ने किया है । कल एक बैठक हुई थी जो जमीन का मामला है, उसी को लेकर चर्चा हुआ है,नीतीश कुमार किसी को कोई कष्ट नहीं होने देंगे।

बिहार में जबसे कमान संभाला है विकास की बात करते है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर ही कमेटी तैयार हुई। नीतीश कुमार लोकप्रिय नेता है, उनको बिहार को लेकर बहुत चिंता रहती है, बिहार के अंदर नुकसान नहीं होने देंगे।

नीतीश कुमार दिल्ली भी बात कर रहे है, अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा, बिहार में भाईचारा है।

बिहार में लगातार पुल गिरने पर राजद ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है 50 फ़ीसदी कमीशन लेने का लगाया आरोप।

इस पर मंत्री जमा खान ने तेजस्वी और लालू पर बड़ा हमला किया लालू फैमिली प्राइवेट कंपनी बनाकर बिहार को लूटना चाहता है।

ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆


जमीन सर्वे पर मंत्री जमा खान नें कहा कि गड़बड़ करने वालों पर होगी कारवाई। वहीं उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में कोई माई का लाल नहीं है जो नीतीश कुमार को रोक दे।

चिराग के जातीय जनगणना वाली मांग पर मंत्री जमा खान नें कहा कि बोले ठीक है किया तो अच्छी बात है।

तेजस्वी के जातीय जनगणना को लेकर कहा कि मोदी जी को मजबूर कर देंगे इस पर मंत्री जमा खान ने कहा कि क्या करेंगे उससे मेरी कोई आलोचना नहीं, कोई टिप्पणी नहीं, नीतीश कुमार ने बिहार के लिए सोचा है, बिहार के हित के लिए सोचा है, जो नीतीश ने चाहा है, वो बिहार में और पूरे देश में हुआ है।

केंद्रीय सरकार ने नई पेंशन योजना लागू की है तो क्या ये बिहार में भी लागू होगा इसपर मंत्री जमा खान ने कहा कि मेरी कोई जानकारी नहीं, सीनियर लीडर बैठकर बात करेंगे।

बाइट:जमा खान, मंत्री, बिहार सरकार

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का बयान....