Header Ads Widget

राज्य की चर्चित नाट्य संस्था प्रयास का पटना में 40 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ 15 जुलाई -24 से प्रारंभ।





पटना। राज्य की चर्चित नाट्य संस्था "प्रयास" पटना 40 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ 15 जुलाई -24 से करने जा रही है। देश के नामचीन रंग निर्देशक श्री पुंज प्रकाश (राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय,नई दिल्ली) इस नाट्य कार्यशाला के प्रशिक्षक होंगे। संस्था के अध्यक्ष पद्मश्री (प्रो:) माननीय श्याम शर्मा अपना आर्शीवाद और अपना रंग अनुभव साझा करेंगे और भी कई ख्यातिप्राप्त रंग हस्तियां अपने -अपने विधा का योगदान देंगे।

यह कार्यशाला एक्जिबिशन रोड़ स्थित "प्रयास परिसर " पटना में होगा। कार्यशाला प्रतिदिन अपराह्नन 4 बजे से संध्या 7 बजे तक होगा। इस कार्यशाला में नये-नये दर्जनों युवा रंगकर्मी भाग लेंगे। इस प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला में तैयार किया नाटक ही नूर फातिमा जयंती पर 24अगस्त 2024 को प्रेमचंद रंगशाला में मंचित होगा। संस्था 2002 से ही प्रतिवर्ष नूर फातिमा जंयती पर कोई न कोई नवीन नाटृय प्रस्तुति देती आ रही है। इस जंयती समारोह में बिहार आर्ट थिएटर और एकता मंच की भी सहभागिता होती है। यह जानकारी संस्था के महासचिव और रंग लेखक-निर्देशक मिथिलेश सिंह ने दी है।