Header Ads Widget

पालीगंज में एक युवक की गोली मारकर हत्या; जांच में जुटी पुलिस





पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार 

पालीगंज इमामगंज थाना क्षेत्र के मुंगिला गांव में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने युवक के शव को गांव के बाहर एक चवर से बरामद किया है । घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना इमामगंज थाना को दी। सूचना मिलते ही इमामगंज थाना कि पुलिस ने अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। वही घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव के पास से एक देसी पिस्टल बरामद किया है,वही शव कि पहचान इमामगंज थाना क्षेत्र के मुंगिला गांव निवासी अमरेश कुमार के 22 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश कुमार के रुप में हुई है।





इस संबंध में इमामगंज थाना अध्यक्ष दिपू मंडल ने बताया कि मुगिंला गांव में एक युवक कि गोली मारकर हत्या किया गया है,पुलिस को घटनास्थल से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया,एवं घटनास्थल पर मामले की छानबीन के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है।घटना का मुख्य कारण क्या है पुलिस इसकी पता लगाने में जुटी हुई है, आगे कि अनुसंधान अभी जारी है।