- पटना नगर निगम द्वारा अब तक सवा लाख घरों में किया जा चुका है एंटी लार्वा का छिड़काव
- अस्पतालों के लिए 25 कर्मियों की विशेष टीम का किया गया गठन
पटना - 18 जुलाई 2024
पटना नगर निगम द्वारा बरसात के दौरान डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के लिए नियमित रूप से फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। गौरतलब है कि सुबह से ही टीम सभी वार्डों में रवाना होती है। प्रतिदिन सार्वजनिक स्थानों एवं 50 घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है* जिससे कि डेंगू/मलेरिया के मच्छर को पनपने से रोका जा सके। गौरतलब है कि डेंगू के मच्छर दिन में काटते है। इसलिए इस दौरान विशेष सावधानी के साथ इसे पनपने से रोका जा रहा है।
गौरतलब है कि पटना नगर निगम के कर्मियों द्वारा सभी वार्ड में अब तक लगभग सवा लाख घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा चुका है। गली, छोटे एवं संकरे रास्ते, छतों ,गमले एवं सभी ऐसे जगह जहां डेंगू के मच्छर पनप सकते हैं ऐसे जगह को चिन्हित कर छिड़काव किया जा रहा है।
अस्पतालों के लिए विशेष 25 कर्मियों की टीम का गठन
पटना नगर निगम द्वारा 25 विशेष टीम को शहर के विभिन्न अस्पतालों के निगरानी के लिए जिम्मेदारी दी गई है। इस इलाको के पास नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फॉगिंग की मॉनिटरिंग ये करेंगे।इसमें PMCH, NMCH, गार्डिनर, राजवंशी नगर सहित शहर के सभी अस्पताल शामिल है।
कर्मियों को देना है जियो टैग फोटो,अंचल एवं मुख्यालय स्तर पर की जा रही मॉनिटरिंग
सभी अंचल के पदाधिकारियों को नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया है की टीम द्वारा सुबह शाम पटना नगर निगम को स्थल की जियो टैग तस्वीर भी उपलब्ध कराई जा रही जिससे कार्य के पूर्ण होने की मॉनिटरिंग लगातार की जा सके। इसके साथ ही कर्मियों द्वारा आमजनों से लॉगबुक भी भरवाया जा रहा है।
आमजनों से अपील 155304 पर छिड़काव के लिए करें संपर्क
शहर के सभी बाजार एवं सार्वजनिक स्थल और घरों में भी विशेष रूप से चिन्हित कर फॉगिंग करवाया जा रहा है। जिससे आमजनों को सुरक्षित रखा जा सके।
इसके साथ ही प्रतिदिन पटना नगर निगम की विशेष टीम द्वारा ऐसे एरिया को कवर किया जा रहा है जहां से फॉगिंग के लिए शिकायत आ रही है। आम जन 155304 एन्टी लार्वा के छिड़काव के लिए शिकायत कर सकते है।