पटना। नाट्य शिक्षक बहाली की मांग हेतु आज दिनांक 24/6/2024 को गाँधी मैदान मे बिहार के विभिन्न जिलों से आये रंगकर्मी साथियों के साथ विमर्श किया गया। रंगकर्मियों की शिकायत है कि बिहार सरकार अलग–अलग विभाग मे बहाली निकाल रही है लेकिन नाट्य विषयों के बेरोजगार छात्रों के लिए नाट्य शिक्षक की बहाली नहीं निकाल रही है, जबकि सरकार के शिक्षा नीति मे प्राथमिक से उच्च शिक्षा के लिए नाट्य शिक्षक का होना आवश्यक है।
आज इसी सब पर विमर्श कर ये निर्णय लिया गया की कल 25 जून को प्रेमचंद्र रंगशाला मे एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जा रहा हैं, जहाँ सौकड़ो रंगकर्मी उपस्थित होंगें ...
आज के बैठक मे उपस्थिति रंगकर्मियों में वरिष्ठ रंगकमी मनीष महिवाल जो पिछले 5 वर्षों से लगातार "नाट्य शिक्षक की बहाली" के लिए आंदोलन कर रहे है, साथ में वरिष्ठ रंगकमी अमलेश आनंद एवं युवा साथियों में विनय कुमार, राजेश कुमार, नितेश अस्थाना, अभय प्रताप, राहुल राज, राहुल रंजन, उत्तम ठाकुर आदी कलाकार शामिल रहे।


 
 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.