न्यूज़ डेस्क। इस समय बड़ी खबर पीरबहोर थाने के जामुन गली से आई है जहां वार्ड पार्षद 39 के राहुल यादव के भाई अनिल यादव पर एक बार फिर जान लेवा हमला हुआ है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की है। अंतिम संस्कार से लौटने के बाद बाइक सवार अपराधियों ने इनपर फायरिंग की है।
तफ्तीश में जुटी पुलिस
फिलहाल फायरिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-ए-वारदात से 4 खोखा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अपराधियों की शिनाख्त करने के लिए आसपास के इलाकों में लगे CCTV को खंगाल रही है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।
पहले भी हो चुका है हमला।
बताते चले कि बीते वर्ष पीरबहोर थाना क्षेत्र के खेतान सुपर मार्केट के नजदीक सुबह में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों द्वारा पीड़ित अनिल यादव पर जानलेवा हमला हो चुका है।