Header Ads Widget

चुनाव आयोग को विवादास्पद टिप्पणियों से बचना चाहिए




पटना 3 जून 2024 ; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'टूल किट' जैसे शब्दों के प्रयोग से बचना चाहिए था। 'टूल कीट' शब्द का प्रयोग भाजपा द्वारा विपक्षी दलों के लिए किया जाता रहा है। किसी ऐसे शब्द का प्रयोग जो किसी खास दल द्वारा अपनी विपक्षी दलों के लिए विशेष रूप में किया जाता रहा हो , चुनाव आयोग द्वारा उस शब्द विशेष का प्रयोग उसकी निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर सकती है।

       राजद प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैसे किसी भी सवाल का संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया जो पुरे चुनाव के दौरान विपक्षी दलों द्वारा उठाया गया था। पोस्टल बैलेट की गिनती के सम्बन्ध में भी चुनाव संचालन नियम 1961 के 54 ए की व्याख्या भी आधी-अधूरी की गई है। पोस्टल बैलेट की गिनती पहले शुरू करने का मतलब हीं है कि उसकी गिनती समाप्त होने और प्राप्त मतों की औपचारिक घोषणा के बाद हीं ईवीएम की गिनती शुरू होनी चाहिए। 

           राजद प्रवक्ता ने कहा कि पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने वालों की संख्या अब काफी बढ़ गई है और अब वह निर्णायक होने लगी है। पिछले विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट की गड़बड़ी से हीं राजद को कई सीटों पर हरवा दिया गया था। इसबार के लोकसभा चुनाव में कई लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में काफी नजदीकी मुकाबला है वहां के लिए पोस्टल बैलेट काफी निर्णायक साबित होने वाली है।‌ऐसी स्थिति में पोस्टल बैलेट की गिनती के नियम में बदलाव करना निष्पक्ष मतगणना के दृष्टिकोण से उचित नहीं है। मतगणना की निष्पक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। 
         चित्तरंजन गगन
  प्रदेश प्रवक्ता राजद बिहार