Header Ads Widget

राशन कार्ड को अब आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य, अन्यथा नहीं मिल सकेगा अनाज।




न्यूज़ डेस्क । राशन कार्डधारी को परिवार के मुखिया के अलावा सभी सदस्यों का आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर जन वितरण प्रणाली की दुकान से लाभुकों को राशन से वंचित होना पड़ेगा.

उन्हें कार्ड रहते हुए भी अनाज नहीं मिलेगा

वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत परिवार के किसी भी सदस्य के बाहर रहने की स्थिति में उन्हें वहां भी सरकारी कोटा से मिलने वाना अनाज आसानी से मिल पाएगा. सरकार द्वारा सख्ती बरते जाने के बावजूद अभी भी बहुत सारे राशन कार्डधारी आधार से इसे सिडिंग नहीं कराये हैं.

प्रखंड में राशन कार्डधारियों की संख्या 13 हजार 991 है. इनमें से मात्र 11 हजार 691 कार्डधारियों ने अपना राशन कार्ड आधार सिडिंग कराया है. लगभग 2300 राशन कार्डधारियों ने अब तक कार्ड को आधार सिडिंग नहीं कराया है. लगभग 84 फीसद कार्डधारियों का कार्ड आधार से टैग हो चुका है.

प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि 15 तक अनिवार्य रूप से राशन कार्ड को आधार सिडिंग कराना जरूरी है. लाभुक अपने पीडीएस डीलर के माध्यम से पॉश मशीन से केवाईसी करा लें. अन्यथा वे राशन लेने से वंचित हो जाएंगे.