Header Ads Widget

पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में राज्य आयुष समिति स्वास्थ्य विभाग की ओर से योग दिवस मनाया गया, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार सहित कई नेता और अधिकारी हुए शामिल




पटना। आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस है। पूरे विश्व मे इसको धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस अवसर पर पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में राज्य आयुष समिति स्वास्थ्य विभाग की ओर से योग दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार सहित कई नेता और अधिकारी शामिल हुए । इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने फायदेमंद बताया । 

ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆


उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ्य मन के लिए बहुत ज़रूरी है । पूरी दुनिया आज योग को अपना रही है । वही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आज का दिन भारत देश के लिए विशेष दिन है । जब भारत के योग को पूरी दुनिया कर रही है । आज पूरे विश्व के 200 देशों में सामूहिक रूप से योग किया जा रहा है । इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद है । भारत के योग पद्धति को इन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई । मानव को स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी है । सम्पूर्ण मानव जीवन को बेहतर बनाने का योग एक सही माध्यम है ।