न्यूज़ डेस्क। एक बार फिर दिल थाम लेने वाला मामला बिहार की राजधानी पटना में देखने को मिला, जहां चलती ट्रेन के नीचे युवक आ गया और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई.
युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन:
दिल थामने वाली यह घटना पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 की इस घटना ने सभी के होश उड़ा दिए. प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी लोग इस अनजान शख्स की सलामती की दुआ करने लगे. बताया जा रहा है कि एक यात्री का पैर अचानक प्लेटफॉर्म पर फिसला और वो रेलवे ट्रैक पर पटरियों के बीच गिर पड़ा. उसी दौरान अचानक उस ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई जो युवक के ऊपर से गुजर गयी. वहीं पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक ने बताया कि उक्त शख्स विक्षिप्त है.
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
पूरे मामले पर पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक ने बताया कि वास्को-डी-गामा ट्रेन पटना जंक्शन पर खड़ी थी. इस दौरान एक विक्षिप्त व्यक्ति ट्रैक के नीचे घुस गया. जब तक सुरक्षाकर्मियों की उस पर नजर पड़ती तब तक ट्रेन स्टार्ट हो गई. हालांकि व्यक्ति सुरक्षित बच गया है. बाद में उसे समझाकर सुरक्षा कर्मियों ने बाहर निकाला.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति किस तरह बिना हिले अपने आपको पटरियों और ट्रेन के बोगियों के नीचे सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहा है है. आस-पास मौजूद लोग उसका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आवाज आ रही है कि लेटे रहो बस ट्रेन जाने ही वाली है. ट्रेन चले जाने के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल जीआरपी अपने साथ ले गयी है.
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.