Header Ads Widget

रितु जायसवाल ने शिवहर वासियों से की लालटेन पर वोट करने की अपील।



न्यूज़ डेस्क। छटवें चरण का मतदान आ चुका है और वोटिंग से पहले प्रचार थम चुका है अब कल यानी 25 मई को शिवहर में मतदान होना है ऐसे में शिवहर लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई है, इस लोकसभा सीट से तीन प्रमुख दावेदार हैं जिसमें जदयू, आरडीजे और एआईएमआईएम प्रमुख पार्टी के उम्मीदवार चुनाव में है।

इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के खाते में है। यहां से आरजेडी ने रितु जायसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

शिवहर में तीन उम्मीदवार हैं जिनमें मुख्य मुकाबला है। लवली आनंद और राणा रंजीत सिंह राजपूत जाति से हैं जबकि रितु जायसवाल वैश्य समाज से आती हैं. अब देखना है कि राणा रंजीत सिंह पतंग उड़ा पाते हैं या लवली आनंद तीर से निशाना साध पाती हैं या फिर रितु जायसवाल लालटेन जलाने में कामयाब होंगी। रितु जायसवाल के पति अरुण कुमार आईएएस अफसर रहे हैं तो वहीं लवली आनंद के पति आनंद मोहन आईएएस अधिकारी की हत्या में जेल जा चुके हैं।

इधर AIMIM ने राणा रंजीत सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, जिनके भाई राणा रणधीर सिंह मधुबन सीट से बीजेपी के विधायक हैं।राणा रणधीर सिंह गठबंधन धर्म निभाते हुए लवली आनंद का प्रचार कर रहे हैं। यदि राणा रणजीत सिंह राजपूत वोट काटने में सफल रहे तो लवली आनंद के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राणा रणधीर सिंह के निशाने पर लवली आनंद हैं। उनका कहना है कि लवली के पति आनंद मोहन ने ही उनके पिता सीताराम सिंह को हराया था। वह पिता की हार का बदला लेने के लिए मैदान में हैं। दो राजपूत की लड़ाई में रितु जायसवाल को फ़ायदा नज़र आता दिख रहा है।

रितु जायसवाल ने कहा इस बार का चुनावी मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ है।

अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता से रितु जायसवाल ने लालटेन छाप पर वोट डालने की अपील की है और कहा उनका चुनाव चिन्ह एक नंबर पर है आप लालटेन का बटन दबा कर मुझे अपना आशीर्वाद दें।