- इस चुनाव में भ्रष्टाचारी, तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों की विदाई तय : सम्राट चौधरी
- मोदी सरकार में विकास की बयार गरीब की कुटिया तक पहुंची : सम्राट चौधरी
-----------------------------------------
पटना, 26 मई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के साथ आरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर में एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार श्री आरके सिंह जी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के मिजाज से स्पष्ट है कि इस चुनाव में भ्रष्टाचारी, तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह और मिजाज से साफ है कि आरा से फिर दोबारा भाजपा जीत रही है।
उन्होंने कहा कि पहले की सरकार गरीबों के घरों तक पहुंचने में नाकाम रही थी लेकिन मोदी जी की सरकार में विकास की बयार गरीब की कुटिया तक पहुंची है। हर गरीब का अब अपना पक्का मकान और छत मिला। वहीं गरीबों के घरों तक राशन भी पहुंचाया गया।
भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि राममंदिर हो या भारत की सुरक्षा, आतंकवाद हो या नक्सलवाद की समस्या का समाधान, या फिर विकास के कार्य, मोदी सरकार ने सबको साथ लेकर कार्य किया है। यही कारण है जनता भी कह रही 'फिर एक बार मोदी सरकार '।
उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हुआ जब आपने एक मजबूत सरकार बनाई। इस चुनाव में भी जरूरी है कि देश मे एक मजबूत सरकार बनाई जाए। बिहार को मोदी जी के मजबूत नेतृत्व एवं उनके वादों पर पूर्ण विश्वास है।