Header Ads Widget

जहानाबाद की जनता का जोश और जज्बा एनडीए की जीत पर मुहर - सम्राट चौधरी



  • जहानाबाद की जनता का जोश और जज्बा एनडीए की जीत पर मुहर : सम्राट चौधरी
  • मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत का आधार तय किया : सम्राट चौधरी

           ---------------------------------------------

पटना, 26 मई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्री चंद्रेश्वर चंद्रवंशी जी के पक्ष में आयोजित भव्य जनसभा को संबोधित किया।  

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी की उपस्थिति में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने विकसित भारत का आधार तय किया है। इस संकल्पना को साकार करने के लिए एक बार फिर उन्हें देश की कमान सौंपने का काम करना है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार ने तय कर लिया है कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए जिताएंगे।




जनसभा में उमड़ी भीड़ से उत्साहित श्री चौधरी ने कहा कि जहानाबाद की जनता का जोश और जज्बा एनडीए की जीत पर मुहर है। एनडीए की एक-एक सीट को केंद्र में रखकर जनता-जनार्दन जीता रही है।

उन्होंने कहा कि देश के हर हिस्से में एक ही आवाज गूंज रही है कि 'फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार।' 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तुष्टीकरण की राजनीति कर वोट पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन देश की जनता एनडीए के साथ है। उन्होंने लोगों से जदयू के प्रत्याशी श्री चंद्रेश्वर चंद्रवंशी जी को रिकॉर्ड मतों से विजई बनाने की अपील करते हुए कहा कि इन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाएं।