Header Ads Widget

सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत




पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार,

पालीगंज थाना क्षेत्र के गुलीटाड के समीप सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी स्व कमलदेव तिवारी के 65 वर्षीय पुत्र विष्णुदेव तिवारी सिकंदरपुर अपने घर जा रहे थे,वही विपरीत दिशा से आ रही अवकारी कि बस ने टक्कर मार दिया ,जिसमे वह गंभीर रूप से धायल हो गय थे।




वही अनन - फनन मे उन्हें पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जिसमें गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक ईलाज के बाद पटना एम्स रेफर कर दिया,जीसमे शुक्रवार को ईलाज के दौरान मोत हो गई,वही मौत कि खबर सुनते हीं परीजनो में शोक कि लहर दौड़ पड़ी,वही परीजनो को रो- रो कर बुरा हाल है, जनकारी के अनुसार शव को घर पहूंचने के बाद ग्रामीणों ने मुआवजा के मांग को लेकर गुलीटाड के पास पालीगंज - किंजर sh69 मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर जाम कर दिया,वही घटना के सुचना मिलते हिं पालीगंज पुलिस ने दलबदल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बहुत हीं मशक्कत के बाद जाम हटाया,वही पालीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।