जमुई - लोकसभा चुनाव का प्रथम पेज 19 तारीख को तय की गई है जिसको लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है तो वहीं दूसरी ओर अति संवेदनशील एवं संवेदनशील के अलावे नक्सल प्रभावित क्षेत्र का शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
इस दौरान फ्लैग मार्च में शामिल पदाधिकारी ने आम लोगों से कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण होगा इसलिए अपने-अपने क्षेत्र में हर हाल में मताधिकार का प्रयोग करें ताकि मतदान के जरिए लोकतंत्र के प्रणाली को मजबूत किया जा सके। जबकि जिला प्रशासनिक द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ सभा के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलवाया जा रहा है ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.