Header Ads Widget

पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने थामा जेडीयू का हाथ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर की तारीफ




न्यूज़ डेस्क। लालू-तेजस्वी का साथ छोड़ने वाले आरजेडी के पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम जेडीयू में शामिल हो गए। जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें जेडीयू की सदस्यता दिलाई। सीमांचल में इसे आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।




सदस्यता ग्रहण करने के बाद अशफाक करीम ने कहा कि अब मुसलमानों का 90% वोट जेडीयू को मिलेगा साथ ही, तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की साथ ही अशफाक करीम ने कहा कि, ''कहते हैं कि नीतीश जी बीजेपी के साथ हैं, लेकिन बीजेपी के साथ रहते हुए भी जिस तरह से उन्होंने अखलियत को आगे बढ़ने का काम किया है, जिससे युवा खुश हैं। जो 90% वोट मुसलमान उधर देता था अब वो 90% वोट जेडीयू में देगा। बिजली के क्षेत्र में, सड़क के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। नीतीश जी के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम हुआ है, इसलिए मैं बार-बार नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं। मेरी जो जो इच्छा थी वह पूरी हो चुकी है। अब जो भी मिला है मिलेगा वह बोनस है. मेरी ज्यादा कुछ इच्छा नहीं है।

आगे अशफाक करीम ने बताया, जनगणना में कहा गया कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी मिलेगी। उसके बावजूद भी राष्ट्रीय जनता दल ने 26 सीटों में से सिर्फ दो मुस्लिम को दीं। मुस्लिमों की 18 प्रतिशत आबादी है। आरजेडी को मुसलमानों का 90 प्रतिशत वोट मिलता है लेकिन अब जेडीयू को मिलेगा। ये हकमारी है ये किसी को बर्दाश्त नही करनी चाहिए।