Header Ads Widget

नाबालिक बच्चे की एक गलती से दो लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल।




न्यूज़ डेस्क। शादी समारोह के दौरान घटी एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दो लोगों की जान चली गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। दरअसल बारात के साथ आई दूल्हे की कार जलमाशा के करीब खड़ी थी।

कार की चाबी स्टार्टिंग पॉइंट में लगा हुआ था और एक बच्चा कार में गाना सुन रहा था, इसी क्रम में बच्चे ने ड्राइविंग सीट पर बैठकर कार को स्टार्ट कर चलाने की कोशिश की। अनट्रेंड ड्राइवर कार को जलमासे में घुसा दिया। जिससे अंदर भगदड़ मच गई।

कार की चपेट में आने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो की मृत्यु इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। दो का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना के छितरबिगहा गांव में रविवार दोपहर की है। हादसे में जान गवाने वालों में एक दुल्हे के मामा व दूसरा मौसेरा भाई है।

फतुहां थाना क्षेत्र के बांकीपुर गांव निवासी स्व रमेश सिंह के पुत्र मिथिलेश कुमार की बारात करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितरविगहा गांव निवासी कुलदीप सिंह के यहां शनिवार को गाजे बाजे के साथ पहुंची थी। ग्रामीण के मुताबिक खड़ी कार में बच्चे ने चाभी डालकर उसे चालू कर दिया। इसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर वहां बैठे लोगों से जा टकराई ।

घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए। दुल्हे का मामा शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ऐरई इतवारी टोला निवासी बृजनंदन सिंह के 47 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार सिंह व नियामतपुर गांव निवासी जनार्दन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार उर्फ गुड्डू सिंह ( दुल्हा का मौसेरा भाई) को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था।

रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में नियामतपुर गांव निवासी राजन सिंह के पुत्र उमेश प्रसाद तथा नीतीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। इस घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उक्त कार को लेकर चालक फरार हो गया है।