Header Ads Widget

औरंगाबाद निर्वाचन क्षेत्र के राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने कहा मुद्दाहीन हो गया है भाजपा




औरंगाबाद, बिहार से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

औरंगाबाद। आपको बता दू की आज औरंगाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने जनता की समस्या को सिरे से खारिज करते हुए कहा की तेजस्वी यादव के द्वारा जारी किए गय परिवर्तन पत्र में जो 24 वचन दिए गए है मैं उसपर काम कर रहा हूं, उनके नजर में आज जनता की समस्या कोई मुदा नही है , बल्कि तेजस्वी यादव के द्वारा जारी किए गए 24 वचन ही सर्वोपारी है, उन्होंने अपनी चुनावी स्तिथि के बारे में जानकारी देते हुए बताया है की इस बार औरंगाबाद की जनता किसी के भी झांसे में आने वाली नही है ,क्यों की अब जनता सजग और सतर्क है।


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆


जब उनसे यह पूछा गया की आज औरंगाबाद योगी जी का कार्यक्रम है और वह खास करके राजपूत वर्ग के लोगो को गोलबंद करने आ रहे है, इसपर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की वह सीएम है ,यह कौन सी बड़ी बात है यहां तो मोदी जी भी आ कर चले गए चुनाव है आना जाना तो लगा रहता है , जब उनसे यह कहा गया की कोई भी प्रत्याशी औरंगाबाद की मुद्दे की बात नही कर रहे है चाहे वह कोयल नहर परियोजना या हड़ियाही नहर परियोजना हो इसका बात किसी भी पार्टी के प्रत्याशी नही कर रहे है जो औरंगाबाद वासियों के लिए जैसे बामुल्य मुद्दे है, इस बिंदु पर वह अपने विपक्षी पार्टी भाजपा प्रत्याशी पीआर तंज कसते हुए जमकर निशाना साधा है,और बताया की औरंगाबाद हीं नहीं इस बार पूरे देश में महा गठबंधन की झंडा लहराएगा और केन्द्र में महागठबंधन की सरकार बनेगी।