Header Ads Widget

राजद को बड़ा झटका वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य अशफाक करीम ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा।




Breaking News: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य अशफाक करीम ने पार्टी के सभी पदों से और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

अशफाक करीम ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद को भेज दिया है।

बता दें कि अशफाक का राज्यसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद पार्टी ने उन्हें कटिहार सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाने का वादा किया था, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे में कटिहार सीट कांग्रेस के खाते में चली गई। कांग्रेस ने यहां से पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर को उम्मीदवार बना दिया है।




उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसे फैसलों से सीमांचल में कमजोर हुई है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि मुसलमानों को हर पार्टी हाशिये पर ला रही है। न सिर्फ राजद बल्कि भाजपा ने शाहनवाज हुसैन का टिकट काट दिया। खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर का टिकट काट दिया गया। हर पार्टी मुसलमान को दूध में मक्खी की तरह निकाल दिया है। मुसलमानों के साथ हुई ऐसी स्थिति से पार्टियों को इसका नुकसान होगा। मुसलमान के साथ धोखा हो रहा है।

दरअसल, अशफाक करीम आरजेडी की ओर से राज्यसभा सांसद थे। इस बार हुए राज्यसभा चुनाव में राजद ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया। अहमद अशफाक करीम के बिजनेस की अगर बात करें तो उन्हें बिहार में बहुत बड़ा शिक्षा का साम्राज्य खड़ा कर रखा है। वो अल करीम एजुकेशनल ट्रस्ट के को-फाउंडर, अल करीम यूनिवर्सिटी, कटिहार के फाउंडर चांसलर और कटिहार मेडिकल कॉलेज के एमडी और फाउंडर चेयरमेन हैं। अब कटिहार से लोकसभा चुनाव लड़ाने को लेकर उनके नाम की चर्चा थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सूत्रों के मुताबिक अशफाक करीम जेडीयू में जाने का मन बना चुके हैं पर इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।