23 मार्च 2024, पटना। शनिवार को प्रदेश कार्यालय, पटना में जीरादेई विधानसभा के पूर्व विधायक श्री रमेश सिंह कुशवाहा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विजयालक्ष्मी कुशवाहा जी को बिहार जदयू के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, मा0 राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा, मा0 मंत्री सह वरिष्ठ नेता श्री विजय कुमार चैधरी एवं मा0 मंत्री श्री अशोक चैधरी ने संयुक्त रूप से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर मुख्य रूप से विधान परिषद के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘‘गांधी जी’’ एवं मा0 विधानपार्षद श्री ललन सर्राफ, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री संतोष कुमार निराला, श्री संतोष कुशवाहा, श्री अनिल कुमार, श्री रंजीत कुमार झा, श्री वासुदेव कुशवाहा, श्री धीरज कुशवाहा, श्री राहुल खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।
इस दौरान माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि श्री रमेश सिंह कुशवाहा पार्टी के पुराने साथी रहे हैं, मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नीति-सिद्धांतों में विश्वास जताते हुए उन्होंने पुनः अपनी धर्मपत्नी के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया है। जद(यू0) परिवार में हम उनका स्वागत और अभिनंदन करते हैं, हमें विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाने में श्री रमेश सिंह कुशवाहा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विजयालक्ष्मी कुशवाहा अहम भूमिका निभाएंगे।
माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा ने कहा कि श्री रमेश सिंह कुशवाहा एवं उनकी धर्मपत्नी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार में आस्था जताते हुए पार्टी में जाॅइन करने का फैसला किया है। बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि जदयू परिवार में श्री रमेश सिंह कुशवाहा के आने से न सिर्फ जदयू बल्कि पूरी एनडीए गठबंधन मजबूत होगा। श्री अशोक चैधरी ने कहा कि श्री रमेश सिंह कुशवाहा हमेशा से दबे-कुचलो की आवाज उठाते रहे है, उनके आने से पार्टी को सांगठनिक मजबूती मिलेगी।
इस दौरान राजद के नेता श्री सतेन्द्र कुमार झा ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव



0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.