Header Ads Widget

पप्पू यादव ने थामा हाथ का साथ, जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में हुआ विलय।



न्यूज़ डेस्क। पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है। बुधवार को पप्पू यादव अपने पुत्र सार्थक रंजन के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं। माना जा रहा है कि पप्पू यादव को कांग्रेस पूर्णिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है।

पप्पू यादव के करीबी सूत्र का कहना है कि प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी से सलाह के बाद विलय पर फैसला लिया गया है।

मंगलवार रात राबड़ी आवास गए थे।

मंगलवार रात जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव राबड़ी आवास पहुंचे थे। यहां उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। लालू-तेजस्वी से पप्पू यादव की लंबी बातचीत हुई। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो और तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की थी।