Header Ads Widget

पालीगंज में अज्ञात बदमाशों ने मुर्गी फार्म में लगाई आग, हजारों मुर्गीयां जलकर हुई राख

I


पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाने क्षेत्र के बेलदारीचक गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक मुर्गी फार्म में आग लगा दी, मुर्गी फार्म में पल रही हजारों मुर्गी की बच्चा जलकर राख हो गया।



जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाने क्षेत्र के बेलदारीचक गांव में बीती रात स्व लाल मोहन सिंह के पुत्र पंकज किशोर के मुर्गी फार्म में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दिया, आग की प्रचंड लपटो ने देखते ही देखते पुरे मुर्गी फार्म जलकर राख हो गया, जिसमें हजारों की संख्या में पालने के लिए मुर्गी के चुजा रखी हुई थी, इस घटना से पीड़ित किसान की लाखों क्षति होने की अनुमान है.इस घटना की पुलिस जाँच में जुटी हुई है।




वहीं इस घटना से पीड़ित किसान पंकज किशोर ने बताया की रात में फार्म को बंद खाना खाने घर चला गया था, इसी दौरान बदमाशों ने उसमें आग लगा दिया,ग्रामीणों आकर इसकी सूचना दिया आपकी मुर्गी में आग लगी हुई है,धुआं उठ रही है, जब हम वहां जाकर देखें तो मुर्गी फार्म पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी, बस थोड़ी बहुत धुआं जलने की अवशेष से निकल रही थी, फिर बचे हुए कुछ जल रही अवशेष को किसी तरह पानी डालकर ग्रामीणों के सहयोग से बुझाया, पीड़ित किसान पंकज किशोर ने बताया कि इस मुर्गी फार्म में पालने के लिए लगभग तिन हजार मुर्गी के बच्चे,40बोरी दाना, तिरपाल, बर्तन ,बांस, पंखा, कुलर सहीत अन्य समान जलकर राख हो गया, देर शाम सभी को दाना- पानी देकर फार्म को बंद कर घर चला गया था, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने बीती रात आग लगा कर पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया, इससे बड़े पैमाने पर हमारी करीब पांच लाख कि सम्पति की क्षति हो गई है।




वहीं इस घटना से पड़ित किसान पंकज किशोर ने स्थानीय सिगोड़ी थाने में इसकी लिखित शिकायत करते हुए प्राथमिकी अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध दर्ज करवाया है।




इस संबंध में सिंगोड़ी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है,मामले कि जांच कि जा रही है।