पटना। बिहार स्टेट कोपरेटिव बैंक द्रारा आयोजित वित्तीय साक्षरता पर पटना के सात शाखाओं बांकीपुर मेन ब्रांच,नया सचिवालय,न्यू मार्केट,मोर्या लोक, कंकड़बाग ,नाला रोड़, मुसल्लहपुर हाट के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक करवाया जा रहा है।बिहार की चर्चित नाट्य संस्था प्रयास'के कलाकारों ने पटना और आस-पास के इलाकों में वित्तीय साक्षरता पर आधारित नुक्कड़ नाटक " बैंक का है कहना" का कुल 50 सफल प्रदर्शन किया।
नुक्कड़ नाटक अभियान का समापन परसा थाना के,कुर्थौल, पुरानी परसा बजार,सिपारा और न्यू ऐतवार पुर गांव में किया गया।यह नुक्कड़ अभियान आरबीआई द्वारा दिये गये दिशानिर्देश पर किया गया।रंग निदेर्शक-मिथिलेश सिंह के लेखन-निर्देशन में रजनी शरण, विजया लक्ष्मी,उदय सागर, गंगासागर, आशीष कुमार विद्यार्थी, अभिषेक मल्लिक, सौरभ कुमार, अभिजित कुमार कलाकारों ने अपनी -अपनी भुमिका से दर्शकों को बांधे रखा।नाटक देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शको की उपस्थिति रही।नाटक के मुल तथ्यों में साईबर क्राईम,कैशलेश, डिजिटल, बैंकिंग योजनाएं पर प्रकाश डाला गया।
सहकारिता बैंक के उप महाप्रबंधक श्री विरेन्द्र कुमार के आदेशानुसार यह नुक्कड़ अभियान चलाया गया।बैंक अधिकारी सीमा कुमारी इस अभियान को मार्ग दर्शन करती रही।इस नुक्कड़ अभियान टीम को बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार सिंह ने अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.