ख़बर से संबंधित वीडियो देखें👆
- बाकरगंज निवासियों को गंदे नाले से मिलेगी निजात
- पटना सिर्फ हल्के वाहन सड़क से होकर जा सकेंगे
- गांधी मैदान व पीरमुहानी की ओर पहुंचना होगा आसान
न्यूज़ डेस्क।, पटना स्मार्ट सिटी के तहत बाकरगंज नाले पर बॉक्स नाला बनाकर एक लेन की सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. बाकरगंज नाला रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अनुसार उमा सिनेमा से अंटा घाट तक 1463 मीटर की सड़क बननी है. इस पूरे प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए एजेंसी को नौ महीने का समय दिया गया है. सड़क की चौड़ाई तीन मीटर होगी और प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 17 करोड़ के करीब है. प्रोजेक्ट के पूरा होने से कदमकुआं स्थिति उमा सिनेमा के पास से अंटा घाट तक लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.
साथ ही दलदली रोड, ठाकुरबाड़ी और बाकरगंज के लोगों को नाले के दुर्गंध से मुक्ति के अलावा पैदल चलने के लिए वैकल्पिक सड़क मिल जायेगी. जिससे गांधी मैदान, कलेक्ट्रेट और सिविल कोर्ट पहुंचना आसान हो जायेगा.
जानकारी के अनुसार इस सड़क से सिर्फ हल्के वाहन जैसे बाइक और साइकिल से जाने की अनुमति होगी. नाले पर कई जगहों में अतिक्रमण होने से काम में तेजी लाने में दिक्कतें हो रही हैं. फिलहाल उमा सिनेमा के पास एक जगह पर काम शुरू किया गया है. आने वाले दिनों में उद्योग भवन के पीछे भी काम शुरू किया जायेगा.
बता दें कि साल 2018 में बाकरगंज नाले के विकास की योजना तैयार की गयी थी. स्मार्ट सिटी के तहत मार्च 2019 में काम शुरू किया गया. लेकिन, एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) क्षेत्र से बाहर रहने के कारण इस पर रोक लगा दी गयी. इसके बाद सरकार ने ओपन ड्रेन को ढंकने पर रोक लगा दी. तब इस परियोजना को पूरी तरह से स्थगित कर दिया गया था.