Header Ads Widget

हल्द्वानी दंगे में मारे गए बिहारी युवक की अवैध संबंध में की गई थी हत्या।





न्यूज़ डेस्क। बीते 8 फरवरी को उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा में बिहार के प्रकाश नामक एक युवक की दंगाईयों द्वारा मारे जाने की खबर लगातार सामने आ रही थीं जिसमें 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, पर अब सच्चाई कुछ और ही सामने आई है और पता चला जिस युवक को दंगाईयों द्वारा मारे जाने की ख़बर थी वो दरअसल साजिश के तहत मारा गया, पूरा मामला अवैध संबंध से जुड़ा है। इस मामले में शामिल अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के इस मामले को दंगा में मारे जाने का रूप दिया गया।

एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बनभूलपुरा में हुई हिंसा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने बताया कि पहले दावा किया गया था कि इस हिंसा के दौरान बिहार निवासी प्रकाश कुमार नाम के एक व्यक्ति की भी मौत हुई थी, जब पुलिस ने जांच की तो यह बात सामने आई कि हिंसा में प्रकाश कुमार की हत्या नहीं हुई थी।



एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया की दुश्मनी के कारण प्रकाश कुमार की हत्या कराई गई थी और हत्या में पुलिस कांस्टेबल, उसकी पत्नी और साले सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल था। रिपोर्ट के मुताबिक मृतक ने कांस्टेबल की पत्नी के साथ अवैध संबंध का वीडियो बना लिया था और उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहा था।

दरअसल पुलिस कांस्टेबल की पत्नी से प्रकाश कुमार के अवैध संबंध थे। इस बीच उसने प्रकाश की हत्या कर उसे हिंसा में मौत दिखाने की साजिश रची। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।