- ताराबाड़ी थाना क्षेत्र से चोरी मामले में चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
- गृह चोरी उद्बेदन को लेकर ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष रवि कुमार राय के प्रति जताया आभार
ताराबाड़ी, अररिया: ताराबाड़ी थाना क्षेत्र में हुई गृह चोरी के मामले में पुलिस ने चोरी में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के सामान की भी बरामदगी की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और परिवारिक विवरण निम्नलिखित हैं:
1. लड्डू उर्फ जावेद, पिता: मो ईशा, पता: बटुरबाड़ी
2. मोo छोटू उर्फ बंसमणि, पिता: मनोज विश्वास, पता: पटेगना
3. साजिद, पिता: सैनुद्दीन, पता: झौवा
4. उमेश उर्फ उजारू, पिता: फुलेश्वर मांझी, पता: पटेगना
थाना अध्यक्ष रवि कुमार राय ने इस मामले में जारी किए गए बयान में कहा कि बाकी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है और वे जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
पुलिस ने इस मामले की जांच तेजी से अग्रसर की है और आम जनता से भी अपील की है कि वे भी ऐसी घटनाओं की जानकारी पुलिस को दें और सहयोग करें।