Header Ads Widget

नीतीश कुमार विकास पुरुष कहां डॉक्टर राहुल परमार ने




पटना। नीतीश कुमार के 9 वी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर जदयू राजनीतिक परिषद के सदस्य समाजसेवी डॉक्टर राहुल परमार ने आज मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉक्टर राहुल परमार ने कहा कि आज बिहार में 2005 के बाद जो भी विकास नजर आ रहा है उसके विकास पुरुष नीतीश कुमार ही हैं।




उन्होंने बिहार को पिछडे राज्यों के कतार से बाहर निकाल कर विकसित राज्य की कतार में खड़ा किया है बिहार के प्रत्येक गांव तक सड़क है बिजली है पानी है सरकारी योजनाओं का लाभ है बिहार के सरकारी विद्यालय में दक्ष शिक्षक हैं पंचायत में टोला सेवकों से लेकर तमाम तरह की बहाली हुई है। राहुल परमार ने कहा भाजपा जदयू का नेचुरल साथी है दोनों दलों के बीच लंबे वक्त तक गठबंधन रहा है बीच के काल में कुछ बिंदुओं पर मनमुटाव जरूर था पर राज्यहित और देश हित में नीतीश कुमार ने बड़ा कदम उठाकर एक अनूठी पहल की है। 




लोकसभा चुनाव को लेकर डॉक्टर राहुल परमार ने कहा कि बिहार की 40 में से 40 सीट भाजपा जदयू गठबंधन जीतेगा। उन्होंने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। नीतीश कुमार सिद्धांत वादी नेता है कभी भी करप्शन से समझौता स्वीकार नहीं है।