Header Ads Widget

नासरीगंज में धर्मकांटा से हो रहा अवैध बालू का गोरख धंधा, ट्रैक्टर पर लाद हो रही तस्करी




जिला संवाददाता | सासाराम

रोहतास जिले के नासरीगंज थानाक्षेत्र में अवैध बालू की तस्करी के लिए नित्य नये तरीके अपनाए जा रहे हैं। एक ओर जहां अवैध रूप से सोन से बालू की निकासी कर बालू माफिया ट्रैक्टर द्वारा बालू की आपूर्ति करा रहे हैं। तो दूसरी ओर धर्मकांट संचालक अवैध बालू की तस्करी से अपनी तिजोरी भरने में जुटे हैं। जिससे सरकारी राजस्व की भारी क्षति हो रही है। 

सूत्रों के अनुसार डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर इटिम्हां, बलिया कोठी, अमियावर, पड़ुरी व पड़ुहार में संचालित धर्मकांटा के परिसरों से ट्रैक्टर पर लाद कर धड़ल्ले से अवैध बालू की तस्करी की जा रही है। इस बीच कभी-कभी बालू ठेकेदारों के द्वारा प्रशासन से इसकी शिकायत की जाती है। लेकिन ट्रैक्टर से अवैध बालू की ढुलाई पर नियंत्रण नहीं हो सका है। 

जानकार बताते हैं कि धर्मकांटा पर बालू लदे ट्रकों को वजन किया जाता है। इसी क्रम में जिन ट्रकों पर मानक से अधिक बालू लदे होते हैं। उन बालू को धर्मकांटा के निकट फेंक दिया जाता है। बाद में धर्मकांटा संचालक उक्त बालू को लाद कर चिन्हित ट्रैक्टर चालकों के द्वारा क्षेत्र में थोड़ा सस्ते दर पर आपूर्ति कर देते हैं। लोगों का कहना है कि‌ धर्मकांटा से यह गोरखधंधा ज्यादातर रात में ही संचालित होता है। 

इधर नवपदस्थापित सीओ सह आरओ अंचला कुमारी ने कहा है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते अवैध बालू खनन एवं ढुलाई पर रोक लगाई जाएगी।