Header Ads Widget

लोक पंच के साथी द्वारा लोक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति



दशरथ मांझी नाट्य महोत्सव

ज्ञात हो कि सांस्कृतिक संस्था लोक पंच द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से दिनांक 14 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक 4 दिवसीय दशरथ मांझी नाट्य महोत्सव का आयोजन छकूबीघा, दाउदनगर, औरंगाबाद में हुआ।




आज दिनांक 16 फरवरी, 2024 को सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत मुख्य गायको में अमित सिंह, अभिषेक राज, दीपा, देवेन्द्र चौबे एवं लोक पंच के साथी द्वारा लोक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की गयी। 

ग्रामवासी नाचते झूमते नजर आए।

गीत - लाली लाली होठवा पर बरसेला ललईया हो कि रस चुवेला, रहे अपने धुन में मगन मोरे सैयां, पग पग लिए जाऊं तोहरी बलईया, टिकवा जब-जब मांगईलूगे जटिन टिकवा कहे ना पेहेलेगे . .

ऐसे गीत संगीत एवं नृत्य के कार्यक्रम से ग्राम वासियों ने भरपूर आनंद लिया। 

इसके साथ ही औरंगाबाद में हो रहे महोत्सव का समापन हुआ।




कल का महोत्सव पटना के प्रेमचंद रंगशाला में किया जायेगा, जिसमे एच एम टी, पटना द्वारा सुरेश कुमार हज्जू के निर्देशन में नाटक "पालकी पालना" की प्रस्तुति की जाएगी।

मनीष महिवाल 
लोक पंच 
93048 58403