Header Ads Widget

केंद्रीय वेलफेयर बोर्ड के राष्ट्रीय सचिव बने पटना के समीन हसन।





न्यूज़ डेस्क : बिहार की राजधानी पटना के रहनेवाले व एकसाथी फाउंडेशन के फाउंडर, चेयरमैन समीन हसन को समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान की भूमिका को देखते हुए ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम में केंद्रीय वेलफेयर बोर्ड का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है ।

बताते चलें कि उनकी यह नियुक्ति सामाजिक सेवा से जुड़ी गतिविधियों को देखकर ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम के फाउंडर जितेंद्र कुमार और संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन नईम तिरमिजी द्वारा दी गई है। विदित हो कि लोगों के लिए राष्ट्रीयता और नैतिकता के कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले समीन हसन को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है । इस दौरान नियुक्ति की घोषणा करते हुए संगठन के फाउंडर जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अब राष्ट्रीय स्तर पर भी समीन हसन का मार्गदर्शन सदस्यों को मिलता रहेगा ।

हाल ही में समीन हसन को एकसाथी फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष "समीन हसन" को ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम नई दिल्ली द्वारा इंडियन आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।