आज दिनांक 15/01/2024 को आगाज़ इंडिया फाउंडेशन ने पटना स्थित मुख्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य औद्योगिक बिहार बनाना एवं युवाओ के लिए यूथ इन पावरमेन्ट जॉब क्रियेटीव बनने के लिए प्रेरित करना है।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आगाज़ इंडिया के प्रमुख विकास कुमार ज्योति ने कहा कि बिहार के युवाओं को सही समय पर कैपीटल एवं मार्गदर्शन नहीं मिलने के वजह से बहुत सारे प्रतिभाओं का विकास नहीं हो पाता है और वो गलत दिशा में भटक जाते है ,ऐसे में आगाज इंडिया ने तय किया है कि वह बिहार के युवाओं की आवाज़ बनेगी और इसके संचालन के लिए आगाज इंडिया बिहार में पंचायत स्तर पर जन संपर्क कार्यालय खोलेगी एवं आपसी सहयोग से एक सहयोग समिति का भी निर्माण करेगी ।
आगाज इंडिया इसके तहत बिहारी प्रतिभा को समय पर सभी तरह के सहयोग प्रदान कर, विकसित बिहार एवं औद्योगिक बिहार बनाने का कार्य करेगी । प्रेस वार्ता में संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनीष कुमार पाण्डेय एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष अपर्णा यादव भी मौजूद थी ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.