Header Ads Widget

बाढ़ रेलवे स्टेशन के पटरी पर मां समेत दो बच्चे उपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, बाल बाल बची जान


देखें वीडियो 👆

न्यूज़ डेस्क। शनिवार को बिहार के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर लोगों की सांस अटक गई जब एक महिला समेत उसके दो छोटे बच्चे ट्रेन पर चढ़ने के दौरान प्लेटरफॉर्म से नीचे गिर गए। महिला ट्रेन पकड़ने विक्रमशिला एक्सप्रेस आई थी।
    
ट्रेन से पटरी के निकट गिरने के बाद मां दोनों बच्चों को सीने से लगाकर पटरी और प्लेटफार्म के बीच पड़ी रही. इसके बाद महिला के ऊपर से कई बोगियां एक एक कर गुजर गई, लोगों ने समझा कि महिला की जान चली गई, लेकिन ट्रेन गुजर जाने के बाद रेल पुलिस ने तीनों को सुरक्षित निकाला । 

 बताया जा  रहा है  की रवि कुमार  नामक  व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस के कोच संख्या 8 पर चढ़ कर दिल्ली जाना चाह रहा था प्लेटफार्म पर अधिक भीड़ होने के कारण उसकी पत्नी का ट्रेन पर चढ़ने के दौरान संतुलन बिगड़ गया और वह दोनों बच्चों समेत पटरी के निकट गिर गई अन्य यात्री कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन खुल चुकी थी और महिला के ऊपर से कई बोगियां एक एक कर गुजर गई पर मां की ममता और हिम्मत के आगे मौत पास से गुज़र गई। 

इस दिल दहलाने वाले मंजर को एक यात्री ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।