मधुबनी से आशीष चंद्र झा की रिपोर्ट
- भटसीमर गांव में महात्मा राधापति मिश्र की प्रतिमा हुई स्थापित
- पांचवीं पुण्यतिथि पर लोगों ने की पुष्पांजलि अर्पित
राजनगर। प्रखंड के भटसीमर गांव उतरवारी टोले में सोमवार को कीर्तन भजन और सुंदरकांड कर स्व महात्मा राधापति मिश्र की प्रतिमा नवनिर्मित मंदिर में स्थापित की गई। कई वर्षो तक बजरंगबली मंदिर पर रहे शंत महात्मा जी के नाम विख्यात महात्मा जी राधापति मिश्र की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर लाखों की लागत से संगमरमर से उनकी प्रतिमा का स्थापना कर पूजन पैतृक गांव भटसीमर उतरवारी टोले में किया गया। प्रतिमा स्थापना को लेकर स्थल पर कीर्तन भजन और सुंदरकांड कर उनके पांच पुत्रों में शामिल शच्चितानंद मिश्र, अच्चितानंद मिश्र,मुकुंद मिश्र और हरेकांत मिश्रा व किशोर मिश्रा के द्वारा स्थापित किया गया । और उसके बाद स्व राधापति मिश्र के प्रतिमा पर परिवार के साथ दुर दुर से पहुंचे लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया।
पुण्यतिथि के दिन पैतृक गांव में कार्यक्रम में संत समाज से जुड़े लोग शामिल हुए। और सभी ने प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजन किया। इस मौके पर स्व राधापति मिश्र के परिवार गांव और बड़ी संख्या में उनके प्रति श्रद्धा रखने वाले लोग मौजूद रहे। शंत महात्मा राधापति मिश्र की प्रतिमा पूजन समारोह को संबोधित करते हुए ने उनके सभी पुत्रों ने कहा कि अपने पूर्वजों को सम्मान देना और उनकी स्मृतियों को जीवित रखना सबसे बेहतर काम है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.