पटना। आज सचिव कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा भारत की माननीय राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम, जोकि बापू सभागार, सम्राट अशोक कनवेंशन केंद्र, पटना में 18 अक्टूबर, 2023 को चतुर्थ कृषि रोड मैप के शुभारंभ से संबंधित है कि तैयारी की समीक्षा वरीय पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ की गई।
इस समीक्षात्मक बैठक में पुलिस महानिदेशक, सेंट्रल रेंज पटना श्री राकेश राठी, पटना प्रमंडल के आयुक्त श्री कुमार रवि, जिलाधिकारी पटना डॉo चंद्रशेखर सिंह, निदेशक कृषि डॉo आलोक रंजन घोष सहित पटना प्रशासन के वरीय पदाधिकारीगण और कृषि विभाग के पदाधिकारीगण मौजूद थे।
सचिव कृषि विभाग श्री अग्रवाल द्वारा बापू सभागार में कार्यक्रम से सम्बन्धित एक एक पहलू पर पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.