न्यूज़ डिस्क। आज दिनांक 8/10/2023 को ली मार्शल आर्टस, पटना के 25वें वर्षगांठ पर 4th इस्ट इण्डिया वाडोकाई कराटे प्रतियोगिता 2023 का अयोजन बड़े ही धूमधाम से पटना के होटल मौर्या के बोधि बैक्वेट हॉल में सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता इसलिए भी खास बन गया कि इसका उद्घाटन मुंबई की मशहूर क्राइम पेट्रोल तथा सावधान इण्डिया फेम अभिनेत्री जयवीन कौर ने किया। इस प्रतियोगिता में बिहार एवं झारखण्ड के लगभग 350 प्रतिभागियों (लड़के/लड़कियो) ने अपने कला कौशल तथा दम खम का प्रदर्शन किया। साथ ही बच्चों का ग्रेडिंग टेस्ट भी हुआ। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि अभिनेत्री जसवीन कौर ने सभी विजेताओं को मेडल/ट्रोफी तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया। बच्चे पुरस्कार पा कर काफी खुश दिखाई दिए।
प्रतियोगिता के अंत में ली मार्शल आर्टस के अध्यक्ष सह संस्थापक सिहान अविनाश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन पर बल दिया तथा अभिनेत्री जसवीन कौर ने सभी प्रतिभागियों तथा अधिकारियों को ली मार्शल आर्टस के 25 वर्ष पूरे होने पर ढेरो शुभकामनाएँ दी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.