फ़ाइल फ़ोटो
न्यूज़ डेस्क। शाहरुख खान की फिल्म जवान का वो अस्पताल और ऑक्सीजन सिलेंडर वाला सीन काफी चर्चा में रहा है। इस सीन को डॉक्टर कफील खान और गोरखपुर गैस त्रासदी से जोड़कर देखा गया है। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म को देखने के बाद डॉक्टर कफील खान ने सुपरस्टार शाहरुख खान को एक खत लिखा है।
उनका कहना है कि जवान में उठाए गए मुद्दों में से एक के पीछे वह प्रेरणा थे। कफील ने इसके लिए शाहरुख खान को खत लिखकर उनका शुक्रिया किया है। हालांकि फिल्म जवान में इस डॉक्टर की भूमिका किसी आदमी नहीं बल्कि लड़की ने निभाई है।
जी हैं, सान्या मल्होत्रा एक डॉक्टर की भूमिका निभाती हैं, जिस पर एक अस्पताल में कई बच्चों की मौत का झूठा आरोप लगाया जाता है, जबकि असली दोषी भ्रष्टाचार और सेवाओं की कमी थी। इसके तुरंत बाद लोग सोशल मीडिया पर इसको लेकर बातें करने लगे थे कि ये किरदार डॉ कफील खान पर आधारित था।
अस्पताल के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति हासिल करने के डॉक्टर के प्रयासों के बावजूद, 2017 में एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम से 63 बच्चों की मौत हो गई और उत्तर प्रदेश सरकार ने बाद में उन्हें अपने कर्तव्य में लापरवाही के लिए जेल भेज दिया।
फिलहाल इस कफील खान के खत को लेकर शाहरुख खान की तरफ से किसी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। शाहरुख खान उन सितारों में से एक हैं जिन्होने पहले पठान और अब जवान के साथ बॉक्स ऑफिस का नक्शा ही बदल दिया है।
कहा जा रहा है कि उन्होने हिंदी फिल्मों के प्रति खत्म हो रहे लोगों के भरोसे को फिर से ताजा किया है। हालांकि इस वक्त वो फिल्म डंकी को लेकर बिजी हैं जो कि राजकुमार हिरानी बना रहे हैं।