Header Ads Widget

ममता दीदी सहयोग समिति ने सरकार से ममता दीदी के लिए स्थाई नौकरी और ₹ 25000/ प्रति माह की मांग की।



पटना। ममता दीदी जो बिहार सरकार के अधीन महिला संगठन जो महिलाओं को बच्चा जच्चा में सहयोग देती हैं, लेकिन सरकार दैनिक भत्ता के रूप में सिर्फ इन्हें 300 ₹ प्रति दिन के हिसाब से दिया जाता है जो कि नाकाफी है ।
ममता दीदी सहयोग समिति के अध्यक्ष डॉ मुंशी राम ने सरकार से ममता दीदी के लिए सरकारी स्थाई नौकरी और ₹ 25000/ प्रति माह की मांग की है।


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार संबंधित विचार कर ममता दीदी की दुःख भरी जिन्दगी में बहार लाने में मदद करें, यह सदा अनुरोध ममता दीदी ने किया है।