पटना, 01 सितंबर सामाजिक संस्था दीदीजी फाउंडेशन शिक्षक दिवस 05 सितंबर के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान से सम्मानित करेगा।
दीदीजी फ़ाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने यहां बताया कि देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारतीय संस्कृति के संवाहक,महान शिक्षाविद तथा भारत सरकार के सर्वोच्च सम्मान भारत-रत्न की उपाधि से विभूषित डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए हर वर्ष उनके जन्म दिन 05 सितबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके जन्मदिन के अवसर समाज का गौरव बढ़ाने वाले शिक्षकों का सम्मानित करने के लिये
कासा पिकोला, फेजर रोड में संध्या 05 बजे से डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान 2022 का आयोजन किया गया है।
डा. नम्रता आनंद ने बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान और महान शिक्षक थे। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन हमें उच्च गुणों को आत्मसात कर एक आदर्श शिक्षक बनने की प्रेरणा देता है। डा. राधाकृष्णन ने अपने जीवन के 40 वर्षो शिक्षक के रूप में व्यतीत किया उन्हें आदर्श शिक्षक के रूप में याद किया जाता हैं उनका जन्मदिन 05 सितम्बर भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया जाता हैं।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.