Header Ads Widget

हरिपुर में छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार,कारतूस,विदेशी मुद्रा,ब्राउन शुगर,शराब समेत अन्य सामान बरामद,एक हिरासत में,आरोपी फरार


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
फारबिसगंज

Son of Simanchal Gyan Mishra

फारबिसगंज थाना पुलिस ने हरिपुर वार्ड संख्या एक में मो. मुबारक के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, खोखा, ब्राउन शुगर, विदेशी शराब समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने छापेमारी कर एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, एक बंदूक,13 जिंदा कारतूस, 11 फायर किया हुआ खोखा, 345 ग्राम ब्राउन शुगर, एक बोतल विदेशी शराब, 3 मोबाइल, कई सिम कार्ड, सात एटीएम कार्ड, 15 हजार विदेशी म्यांमार की मुद्रा,दो मोटरसाइकिल एक स्पोर्ट्स कार और अन्य सामान को बरामद किया।हालांकि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान मो.मुबारक पिता- मो. जहीर मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।लेकिन मौके से पुलिस ने एक नाबालिग के पास से लोडेड पिस्टल बरामद करते हुए उन्हें हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को की। पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में मौके से बिना नंबर के हुंडई की स्पोर्ट्स कार में जदयू पार्टी का झंडा लगा हुआ, बरामद किया गया।

अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुसरो सिराज के नेतृत्व में फारबिसगंज थाना पुलिस की टीम ने हरिपुर वार्ड संख्या एक स्थित मुबारक के घर में छापेमारी की। पुलिस की ओर से मुबारक की कमरे की तलाशी के क्रम में उनके तकिया के नीचे से एक पिस्टल पांच कारतूस से भरी मैगजीन सहित 5 खोखा, तीन जिंदा कारतूस एवं एक काले रंग का पर्स बरामद किया। बरामद काले रंग के पर्स में चार आधार कार्ड मुबारक के नाम से और तीन आधार कार्ड अमृता कुमारी के नाम से बरामद हुआ। 

बरामद 4 आधार कार्ड में चारों में मुबारक की तस्वीर लगी हुई थी लेकिन आधार कार्ड में मुबारक के साथ-साथ चंदन पासवान पिता योगेंद्र पासवान का नाम अंकित था। जबकि अमृता कुमारी के नाम से बरामद 3 आधार कार्ड में एक कार्ड में अमृता कुमारी पति मुबारक राज, दूसरे में अमृता कुमारी पति चंदन पासवान और तीसरे में अमृता कुमारी पिता धर्म पासवान अंकित है।जबकि सभी आधार कार्ड में अमृता कुमारी का एक ही तस्वीर लगा हुआ है। इसके अलावा पर्स से मुबारक का ड्राइविंग लाइसेंस, दो तरह का वोटर आई कार्ड, कार का रजिस्ट्रेशन बुक, पैन कार्ड, दो बैंकों के ब्लैंक चेक एवं एक्सिस बैंक का तीन और एसबीआई का चार एटीएम कार्ड के साथ दो सिम कार्ड बरामद किया गया। वही छापेमारी के क्रम में घर के दरवाजे पर से बिना नंबर का हुंडई स्पोर्ट्स कार के अगले सीट के बॉक्स में एक प्लास्टिक के जीपर्स में ब्राउन शुगर, 3 खोखा, विदेशी शराब, जबकि कार के पीछे के सीट पर एक मास्केट बरामद किया गया। वही बिना नंबर की बुलेट गाड़ी के टूलबॉक्स में पुलिस ने दो जिंदा कारतूस और पल्सर बाइक की डिक्की से 3 खोखा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया। मौके पर मौजूद मुबारक के एक नाबालिग रिश्तेदार के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा भी बरामद किया।

मामले की पुष्टि फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने की है।