Header Ads Widget

अररिया में धिक्कार मार्च निकालकर जमकर महागठबंधन सरकार विरोधी नारा लगाकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया।


Son of Simanchal Gyan Mishra 

अररिया। लूट हत्या बलात्कार की उपलब्धि वाली बिहार की छात्र युवा विरोधी घमंडी पलटू कुमार की सरकार के विरुद्ध भाजयुमो ने जिला अध्यक्ष आकाश राज के अगुवाई में धिक्कार मार्च निकालकर जमकर महा गठबंधन सरकार विरोधी नारा लगाकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।और जिलाधिकारी को 7 सूत्रीय मांग पत्र सौपा। महिला कॉलेज अररिया से निकाले गये धिक्कार मार्च शहर के विभिन्न भागों से होता हुआ जिला समाहरणालय पहुँच कर नुक्कड़ सभा मे तब्दील हो गया। जिसे भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्यनारायण झा, जिला महामंत्री प्रतापनारायण मंडल, राकेश विश्वास, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय अकेला ,युवा मोर्चा जिला महामंत्री दीपक मंडल, अमन राज, उपाध्यक्ष बुल बुलयादव संदीप कुमार, जिला मंत्री अर्णव सिंह, उमेश राणा, सत्यम कुमार,नंदन पोद्दार,आदि ने संबोधित किया और कहा कि 

अंहकारी चाचा भतीजा सरकार ने अपने कुशासन के एक वर्ष में बिहार के लोकतांत्रिक व्यवस्था को शर्मसार करने का काम किया है। वक्ताओं ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार में माफियाओं का राज है कुर्सी कुमार की सरकार की लगातार अपराधी और गुंडों की तरह बर्ताव कर रही सरकारी नोकरी मांगे जाने पर छात्र युवाओं पर निर्ममतापूर्वक लाठी बरसाई जा रही है दलित ,आदिवासी, महिलाओं पर लागतार अत्याचार और दुराचार चरम पर है,तुष्टिकरण की नीति पर चलते हुए सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, मूल भूत समस्याओं यथा बिजली पानी सड़क शिक्षा आदि के समाधान की मांग पर उठी रही जनता की बुलंद आवाज को कुलचने के लिए गोली मारी जा रही है।अपहरण फिरौती डकैती बैंक लूट सरकार के कार्य योजना का हिस्सा बन गया है। कुशासन बाबू की सरकार के रवैये से आम अवाम सहित छात्र नोजवान में आक्रोश वयाप्त है कहा कि अंहकारी हत्यारी अत्याचारी और भ्र्ष्टाचारचारी व युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात करने वाली महागठबंधन सरकार को सत्ता से बेदखल करने तक हमारा सँघर्ष जारी रहेगा। सभा के उपरांत जिला अध्यक्ष आकाश राज के अगुवाई में भाजयूमो प्रतिनिधि मंडल ने एक मांग पत्र जिलाधिकारी को सौप कर बिहार सहित अररिया जिला में बढ़ते अपराध, धार्मिक उन्माद भ्र्ष्टाचार, अराजकता पर कठोर करवाई करने, राज्य में युवाओं को 10 लाख नोकरी देने के वादों को पूरा करने, शिक्षकों को राजकर्मी का दर्जा देने,अगुवानी घाट पुल ध्वस्त की घटना में शामिल भ्र्ष्टाचारियों पर करवाई करने भाजपा कार्यकर्ता शहीद विजय सिंह के हत्यारे को सजा देने की मांग की है। मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आनंद मोहन झा अजय पटेल, भाजपा नेत्री सुष्मिता ठाकुर, ज्योति भगत चन्द्रशेखर चंदू सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता व आदि अनेकों पदाधिकारी मौजूद थे।