- सरेआम हो रही दरोगा की हत्या, आम आदमी कितना सुरक्षित, जवाब दें नीतीश कुमार- प्रदीप कुमार सिंह
- ड्यूटी पर दरोगा की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण, शहीद परिवार को मिले न्याय- सांसद
- संभल नहीं रहा बिहार तो इस्तीफा दें नीतीश कुमार- सांसद प्रदीप कुमार सिंह
- चरम पर है अपराध, बेशर्म हो चुकी है बिहार सरकार- प्रदीप कुमार सिंह
अररिया
Son of Simanchal Gyan Mishra
अररिया के पलासी थाना क्षेत्र दिघली गांव के निवासी एवं समस्तीपुर के मोहनपुर थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव की मौत पर अररिया सांसद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, सांसद ने ड्यूटी पर शहीद हुए दरोगा नंदकिशोर यादव जी के घर जाकर शोकाकुल परिजनों को उचित न्याय का भरोसा दिलाया सांसद ने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था के ध्वस्त होने के साथ अपराधियों के मनोबल लगातार बढ़ रहा है।
शहीद दारोगा नंदकिशोर यादव
उन्होंने घटना पर कड़ा दुख व्यक्त करते हुए शहीद अररिया के लाल नंदकिशोर यादव को समुचित मुआवजा के साथ पीड़ित परिवार को नौकरी देने की मांग की है।उन्होंने कहा कि शहीद परिवार के प्रति साथ हैं और घटना पर संवेदना व्यक्त करते हैं।उन्होंने गिरती कानून व्यवस्था के बीच नापाक इरादे के साथ थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव पर किए गए हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
पलासी प्रखंड क्षेत्र के दीघली गांव निवासी स्व .सरजी लाल यादव के पुत्र नंन्दकिशोर यादव समस्तीपुर जिला अंतर्गत मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष के रुप में पदस्थापित थे। जो 14 अगस्त को गस्ती के दौरान हुए मुठभेड़ में बदमाशों की गोली लगने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में कराया गया। डाक्टरों के काफी मशक्कत के बाद जिन्दगी का जंग हार गए। स्व. नन्द किशोर यादव चार भाई में सबसे छोटे थे। 2009 बैच में अवर निरीक्षक पद पर इनकी नियुक्ति हुई थी। इनकी शादी जोकीहाट थाना क्षेत्र के बहारबाड़ी गांव में हुई थी। यह अपने पीछे पत्नी सहित दो बच्चे छोड़ गए हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.