पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 15 अगस्त को मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पंचायत भवनों पर झंडा फहराकर 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, महुआरी गांव में बने पंचायत भवन पर दहिया पंचायत की मुखिया रिंकू देवी ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर मुखिया पति अश्विनी कुमार, पंचायत समिति धर्मेंद्र कुमार, सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे.
मुखिया पति अश्विनी कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पूरे गांव की ओर से उन सभी शहीदों को सलाम करता हूं. जिनके बलिदान के कारण ही आज हम सभी 77वीं स्वतंत्रता मनाने जुटे हैं हमें उन शहीदों के त्याग को अपने जीवन में उतारना होगा व देश का चहुंमुखी विकास की गाड़ी की रफ्तार तेज गति पकड़ सकेगी। आज पंचायत का जो विकास दिख रहा है वह सभी ग्रामीणों के सहयोग का परिणाम है। और उन्होंने बताया कि जो किसान अपने खेत में पेड़ लगाना चाहता है, वह लगा सकता है, सरकार की ओर से मिलने वाला लाभ आपको दिया जाएगा।
इसके बाद अनुमंडल कार्यालय पर SDM ने झंडा तोलन किया । वहीं कोर्ट परिसर में मुंसफ जज ने ,DSP कार्यालय में इंस्पेक्टर सह पालीगंज थानेदार विजय गुप्ता , नगर पंचायत कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, ब्लॉक में बिडियो संजीव कुमार,Cdpo कार्यालय सीडीपीओ , बीआरसी में BEO , सभी थानों में थाना प्रभारी , अनुमंडल अस्पातल में प्रभारी डॉ अभा कुमारी के साथ साथ सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों में उनके विभाग अध्यक्षों द्वारा धूमधाम से झंडा तोलन किया गया ।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में प्रधानाध्यापकों द्वारा , सभी पंचायत में मुखियाओं द्वारा झंडा तोलन किया गया । इस दौरान लोगों में काफी उमंग और उत्साह देखा गया ।